फ़ॉलोअर

मार्च 28, 2013

~~सवांर लो अपना परलोक~~

पुण्य-

बूढ़े बच्चे एक समान
करो सेवा उनकी बारम्बार
बूढ़ों के प्रति है अगर सम्मान 
तो बच्चों में बसते हैं भगवान |

बूढ़े-बच्चे की सेवा कर
बढ़ाओ अपने पुन्य कर
बूढ़ा देगा आशीर्वाद तुम्हें
तो बच्चा देगा आदर तुम्हें |

बूढों का आदर कर
सुकून अपार पाओगें
बच्चों में स्वयं भगवान
की झलक देख इतराओगें |

सेवा से मिले शांति
सेवा से ही आती कान्ति
सेवा से ही मिले भक्ति
सेवा में ही अपार शक्ति |

सेवा करके सबका
हो जाओ सबके मन का
पुन्य कर लो तुम इह लोक
सवांर लो अपना परलोक |
|| सविता मिश्रा ||
अप्रैल १९८९

कोई टिप्पणी नहीं: