नौकरी करने यदि चला है, तब तो खुद्दारी भूल जा
किसी तरह कनिष्ठों के लगड़ी फंसा खुद्दारी भूल जा |
काना फूसी कर-करके मैनेजर को तू पटा के रख
नमक मिर्च लगा खबर को पेशकर खुद्दारी भूल जा |
नमक मिर्च लगा खबर को पेशकर खुद्दारी भूल जा |
इंसानियत छोड़ हमेशा के लिए, रख दें ताक पर अब
बनना है यदि किसी का ख़ासम-ख़ास खुद्दारी भूल जा |
बनना है यदि किसी का ख़ासम-ख़ास खुद्दारी भूल जा |
चमचमाती कार से उतरने से पहले ही खोल दरवाजा
तू चमचागिरी की कर सब हदें पार खुद्दारी भूल जा |
तू चमचागिरी की कर सब हदें पार खुद्दारी भूल जा |
साहब के हर हाँ में हाँ मिलाकर खूब कर चमचागिरी
समझ के नासमझ बन बंद रख के मुँह खुद्दारी भूल जा |
समझ के नासमझ बन बंद रख के मुँह खुद्दारी भूल जा |
आँख-कान लगाये रह हरदम अपने अधिनस्तों पर
बॉस के आते ही भर कान उसका खुद्दारी भूल जा |
बॉस के आते ही भर कान उसका खुद्दारी भूल जा |
हर वक्त जी हुजूरी में अपना सर झुकाए रह खड़ा
घर पर भी बॉस निगाहें उठाये तो खुद्दारी भूल जा |
घर पर भी बॉस निगाहें उठाये तो खुद्दारी भूल जा |
हदों से भी हद तक गुजरता चला चल मन को मार
राह तरक्की की बढ़ना है गर तो खुद्दारी भूल जा |
राह तरक्की की बढ़ना है गर तो खुद्दारी भूल जा |
जब घृणा से भरा दिल तेरा ही कभी धित्कारे तुझको
आँसुओ को पीकर तू हँसता चल खुद्दारी भूल जा |
आँसुओ को पीकर तू हँसता चल खुद्दारी भूल जा |
गिरगिट की तरह रंग बदलना बना फितरत अपनी
अपनी ही धुन में मस्त चलता चल खुद्दारी भूल जा |
अपनी ही धुन में मस्त चलता चल खुद्दारी भूल जा |
हँस रहा है गर कोई तुझ पर निकल जा कर उसे अनदेखा
लड़खड़ा गिरा गर उठ फिर चल संभल के खुद्दारी भूल जा |
लड़खड़ा गिरा गर उठ फिर चल संभल के खुद्दारी भूल जा |
खुद्धारी भी लगे सर उठाने जब खुद्दारी भूल जा
तू दिल पर रख पत्थर अपने और खुद्दारी भूल जा |
==००==सविता मिश्रा 'अक्षजा'तू दिल पर रख पत्थर अपने और खुद्दारी भूल जा |
मन में आता गया लिखते गये शायद फिर बड़ी हो गयी ज्यादा ही ...:D
4 टिप्पणियां:
कुछ पाने को कुछ छोडना पड़ता है हमेशा ...
digmbar bhaiya abhar apka dil se aapne bilkul sahi kaha kuchh kya bahut kuchh chhodna padta hai ...__/\__
सटीक अभिव्यक्ति मज़ा आ गया
मन बाग़ बाग़ हो उठा दी ....आज तक जो लिखे लोग विरोधी कहते रहे ..आज आपको पढ़ मजा तो आया .....यह तो नवोदित ग्रुप में उन्वान पर दिमाक में आ गया ...............आभार आपका vibha दीदी दिल से
एक टिप्पणी भेजें