वर्चश्व~
स्त्री ही नहीं
कोई भी
विरोधी हो सकता है !
स्त्री ही नहीं
कोई भी
विरोधी हो सकता है !
कभी भी
कहीं भी
कैसे भी
विरोध कर सकता है !
आखिर प्राणी ही तो हैं
अपना दबदबा
रहें बना
इसके लिए
करता रहता है मंथन !
अपने ही
अपने को
काटते रहते हैं
कि वर्चश्व
डिगे न कभी !
पर भूल जाते हैं
हमारी ही तरह
दूसरा भी
करना चाहता है
अपना ही वर्चश्व कायम !
भले ही दबाना पड़े उसे
अपनी ही जाति को
धर्म को
राज्य को
समाज को
या फिर परिवार को !
इस वर्चश्व की
लड़ाई में सब शामिल !
क्याँ नर
क्या नारी !
क्याँ जानवर
और
क्याँ पेड़ पौधे !
सब के सब
दूजे को दबा
उठा लेते हैं खुद को !
बस समझने की बात है
आँख की पट्टी को खोल।।sm
कहीं भी
कैसे भी
विरोध कर सकता है !
आखिर प्राणी ही तो हैं
अपना दबदबा
रहें बना
इसके लिए
करता रहता है मंथन !
अपने ही
अपने को
काटते रहते हैं
कि वर्चश्व
डिगे न कभी !
पर भूल जाते हैं
हमारी ही तरह
दूसरा भी
करना चाहता है
अपना ही वर्चश्व कायम !
भले ही दबाना पड़े उसे
अपनी ही जाति को
धर्म को
राज्य को
समाज को
या फिर परिवार को !
इस वर्चश्व की
लड़ाई में सब शामिल !
क्याँ नर
क्या नारी !
क्याँ जानवर
और
क्याँ पेड़ पौधे !
सब के सब
दूजे को दबा
उठा लेते हैं खुद को !
बस समझने की बात है
आँख की पट्टी को खोल।।sm
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें