जख्म देती है दुनिया
===============
जख्म तो देती ही रहती है यह दुनिया
ना यु मन में मलाल कीजिये
जख्मों को यु कुरेद कर जो कोई गया
दिल टूटने का ना उसे अहसास होने दीजिए
टुटा हुआ दिल देख कर आपका जीत हुई उसकी
उसे अपनी इस जीत का ना आभास होने दीजिए |
||सविता मिश्रा ||
2 टिप्पणियां:
बहुत खूब ... सच लिखा है ...
बहुत उम्दा
एक टिप्पणी भेजें