फ़ॉलोअर

फ़रवरी 25, 2013

~पानी पानी होता है~


पानी पानी होता है,
नेता बड़ा नामी होता है
सदा खद्दर पहनता ,
काले कारनामे छुपाता |


लच्छेदार भाषण देकर,
जनमानस को है बहकाता,
हर गुर है जानता परन्तु,
अपनी राष्ट्रभाषा नहीं पहचानता

करता हिन्दी का प्रचार ,
रख अंग्रेजी का आड़ ,
हिन्दी में टाय-टाय फिस,
पढता अंग्रेजी में फिजिक्स |

अंग्रेजी में भाषण देता फटाफट ,
हिन्दी सुनते ही मुंह जाता लटक,
सभी दागते उन्हें सलामी क्योकि
नेता होता है बड़ा नामी |

नेता के इशारे पर होता ट्रांसफर ,
इंजिनियर ,डाक्टर, हो या पोलिस आफिसर ,
दम पर चलते उनके ,
काला बाजार हो या शराब के ठेके |

सफ़ेद पोश की काली छाया ,
पड़ी जिस पर वह उभर कर ना आया,
चुनाव में चलती उसकी गुंडागर्दी ,
जो बोलता उसकी उतरती वर्दी |

भ्रष्टाचार के सौदागर ,
उसके होते हमसफ़र ,
उसके बल पर ही चलता ,
सदा शासन व सत्ता |

इजाजत बैगेर नेता के ,
पत्ता भी नहीं हिलता,
देता नहीं जब तक सिग्नल,
छुटता नही कोई क्रिमनल |

कराते है सांप्रदायिक दंगा,
करते है माँ बहनो को नंगा,
करते है देश की इज्जत का सौदा,
इससे ज्यादा कार्य अब और करगे क्यां भद्दा |

चुनाव में पानी -पानी होता है
फिर भी नेता बड़ा नामी होता है || ३/९०
||सविता मिश्रा ||

कोई टिप्पणी नहीं: