समझाने की कोशिश की बहुत दिल को
पर कम्बख्त ना समझा ना ही बहला
सुनहरे पलों को याद दिलाकर बहलाया इसे
कोई करता है प्यार बहुत ही ज्यादा तुझसे
पर मूरख था दिल अपना ना समझा ना बहला
रहा कोसता खुद को मेरी सुनने को कहाँ तैयार भला
उनके एक व्यंग्य पर इतना टूट सा गया
कि रो-रोकर आँखों को भी सुजा लिया
प्यार भरी बातें थी जितनी वे भूलकर सभी
कड़वी बात एक उनकी दिल से लगा लिया
बहुत समझाया हमने इस नादाँ दिल को
करता है कोई प्यार बहुत ही ज्यादा तुझको
पर अड़ियल था ये दिल अपना
ना समझा और ना ही बहला
दिल मेरा अकड़ा था और अकड़ा ही रहा
पूर्वाग्रह में जकड़ा था और जकड़ा ही रहा |
..सविता मिश्रा
कोई करता है प्यार बहुत ही ज्यादा तुझसे
पर मूरख था दिल अपना ना समझा ना बहला
रहा कोसता खुद को मेरी सुनने को कहाँ तैयार भला
उनके एक व्यंग्य पर इतना टूट सा गया
कि रो-रोकर आँखों को भी सुजा लिया
प्यार भरी बातें थी जितनी वे भूलकर सभी
कड़वी बात एक उनकी दिल से लगा लिया
बहुत समझाया हमने इस नादाँ दिल को
करता है कोई प्यार बहुत ही ज्यादा तुझको
पर अड़ियल था ये दिल अपना
ना समझा और ना ही बहला
दिल मेरा अकड़ा था और अकड़ा ही रहा
पूर्वाग्रह में जकड़ा था और जकड़ा ही रहा |
..सविता मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें