1-कंप्यूटर किबोर्ड बनते रहो
स्कीम आई कई
तुम्हारें लिए ..सविता
2-तुम भले भूले हमको
हम जीतें रहे
तुम्हारें लिए..सविता
3-तुमको ख़्वाबो में देखते
बातें भी करतें
तुम्हारें लिए..सविता
4-मत समझना पागल है
याद में तेरी
तुम्हारें लिए..सविता
5-यदि मुस्करा रहें है
हर मुस्कराहट नहीं
तुम्हारें लिए..सविता
6-नजर नजर का फेर
हर नजर नहीं
तुम्हारें लिए..सविता
7-समुन्दर में डूबना था
चुल्लूभर में डूबे
तुम्हारें लिए..सविता
8-सब शराब पीकें बहकें
बहकें बिना पियें
तुम्हारें लिए..savita
9-तमाशाबिन हो गयी दुनिया
मुस्कराती रही बस
तुम्हारें लिए..सविता
१०-फर्ज था जो निभाया
आगे भी निभाएंगे
तुम्हारें लिए..सविता
सविता मिश्रा
4-मत समझना पागल है
याद में तेरी
तुम्हारें लिए..सविता
5-यदि मुस्करा रहें है
हर मुस्कराहट नहीं
तुम्हारें लिए..सविता
6-नजर नजर का फेर
हर नजर नहीं
तुम्हारें लिए..सविता
7-समुन्दर में डूबना था
चुल्लूभर में डूबे
तुम्हारें लिए..सविता
8-सब शराब पीकें बहकें
बहकें बिना पियें
तुम्हारें लिए..savita
9-तमाशाबिन हो गयी दुनिया
मुस्कराती रही बस
तुम्हारें लिए..सविता
१०-फर्ज था जो निभाया
आगे भी निभाएंगे
तुम्हारें लिए..सविता
सविता मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें