फ़ॉलोअर

दिसंबर 04, 2013

भ्रष्टाचार की जड़ शायद

सोचे और बताएं जरा तो सहीं ..
वोट उन्ही को देना चाहिए जो इनकी कीमत समझे और सही व्यक्ति हो ..वैसे जैसे हल्के से जनता के विरोध पर सरकारी कर्मचारी का ट्रांसफर या निलम्बित कर दिया जाता हैं यह जानते हुए कि वह गलत नहीं हैं, वैसे ही नेताओं को भी जब हम चुनते हैं तो हम ही बीच में उनके काम सही ढंग से ना करने पर हटा क्यों नहीं सकते, जबकि सरकारी कर्मचारी हम नहीं चुनते वह अपनी मेहनत के बलबूते आते हैं यह भी नियम होना चाहिए हैं न कि नेता को भी हम हटा सकें| .यदि हटा सकते तो भ्रष्टाचार की जड़ शायद समाप्त करने में सबसे बड़ा योगदान होता|
....आप सब की क्या सोच हैं ......सविता मिश्रा

3 टिप्‍पणियां:

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

हटाने की सोच ले रहे हैं काफी नहीं है क्या ? :)

ANULATA RAJ NAIR ने कहा…

अब संविधान के नियम भी तो यही नेता बनाते हैं ...क्या किया जाय.

अनु

सविता मिश्रा 'अक्षजा' ने कहा…

बहुत सही बात कहीं आपने ...सब नियम ऐसे बनते हैं जैसे उन पर ना आंच आये ..नियम बनाने वाले कोई न कोई तोड़ अवश्य रखते हैं|
आभार दिल से