भर उमंग मन में हम नारियाँ जहाँ फटके
भाग जाओगे तुम सब वहां से बन्दर बनके।
भाग जाओगे तुम सब वहां से बन्दर बनके।
गुझियाँ पापड़ और पकवान बना-बना करके
थक हार चुप बैठे हैं हुड़दंगी मन को परे धरके |
थक हार चुप बैठे हैं हुड़दंगी मन को परे धरके |
चुप्पी जो तोड़ दी हमने, रह जाओगे हक्के-बक्के
रंग चढ़ा, तो होली खेलेंगे हम फिर खूब ही छक के |
रंग चढ़ा, तो होली खेलेंगे हम फिर खूब ही छक के |
जो मचल रहे हो यहाँ-वहाँ तुम सब तन-तन के
भागोगे फिर भीगी बिल्ली तुम सब बन-बन के |
भागोगे फिर भीगी बिल्ली तुम सब बन-बन के |
बच्चों-सी पिचकारी लिए इधर-उधर हो फिरते
दम नहीं है किसी में रंग लगाये गाल पे मल के |
दम नहीं है किसी में रंग लगाये गाल पे मल के |
भंग के नशे में जो आ रहे हो उछल-उछल के
भंग उतरते ही मिलोगे सारे के सारे कहीं दुबके |
होली खेलना सभी हमसे जरा संभल-संभल के
वरना सब मिलोगे फिर लाल-पीले-लंगूर बन के |...सविता मिश्रा 'अक्षजा'
भंग उतरते ही मिलोगे सारे के सारे कहीं दुबके |
होली खेलना सभी हमसे जरा संभल-संभल के
वरना सब मिलोगे फिर लाल-पीले-लंगूर बन के |...सविता मिश्रा 'अक्षजा'
3 टिप्पणियां:
हा हा हा
हा हा हा
बहुत अच्छी और सुंदर रचना प्रस्तुत की है आपने।
एक टिप्पणी भेजें